एक छोटा कदम छोटे लक्ष्य पर, बाद मे विशाल लक्ष्य भी हासिल करा देता है।
-छत्रपति शिवाजी महाराज
विभिन्न क्षेत्रो में फैले समाज के लोगो को एकता के सूत्र में बांधकर समाज की एवम् रास्ट्राहित में कार्य करना|समाज कल्याण से सम्बंधित वे कार्य जिससे समाज में व्याप्त कुरीतियों जैसे: दहेज़ प्रथा, अहिर प्रथा, म्रत्यु भोज आदि को दूर करने के प्रयास करना| परिचय सम्मलेन, सामूहिक विवाह का आयोजन करना एवं समाज के लोगो को सामूहिक विवाह के लिए प्रोत्साहित करना शैक्षणिक स्तर ऊचा उठाने के लिए शैक्षणिक संस्था का निर्माण करवाना एवं समाज के गरीब वर्ग के लोगो के बच्चो की शिक्षा एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी सहायता करना समाज के बेरोजगारों को रोजगार सम्बन्धी प्रशिक्षण एवं रोजगार के लिए प्रयास करना ऐसे सभी वैधानिक कार्य जो समाज के सर्वागीण विकास प्रगति एवं उद्देश्य की पूर्ति व् लाभदायक एवं सहायक हो| समय एवं परिस्थितियों को ध्यान में रखकर हर उस पहलू का अध्यन करना जिससे समाज के लोगो का मानसिक एवं बौदिक स्तर उठाया जा सके|